झारखण्ड

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMIC) की बैठक सम्पन्न

 

 

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMIC) की बैठक सम्पन्न

 

 

■आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMIC) की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में की गई।

 

■इस दौरान निदेशक डीआरडीए ने किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने और इसका क्रियान्वयन को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों की जांच करें। इसके लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीम गठित करें। योग्य किसानों का चयन कर उन्हें फसल बीमा का लाभ प्रदान करें। साथ हीं बीमा कंपनी बजाज के प्रतिनिधि को 15 दिनों के अंदर बीमा से संबंधित सभी दस्तावेज जिला सहकारिता कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

■इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजनान्तर्गत प्रखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे पैक्स / व्यापार मंडल को 500 एम०टी० क्षमता के गोदाम वाला मॉडल पैक्स के रूप में विकसित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान 3 प्रस्ताव में से लटानी फतेहपुर पैक्स, पूर्वी टुंडी एवं पलानी पैक्स, बलियापुर को स्वीकृति प्रदान की गई। इसकी कुल लक्ष्य सात में से दो पैक्स को स्वीकृति प्रदान की गई। लक्ष्य पूरा करने हेतु बाकी गोदाम के भूमि हेतु संबंधित अंचलाधिकारियों से पत्राचार हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया

 

■साथ हीं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कृषि, पशुपालन एवम् सहकारिता विभाग (सहकारिता प्रभाग) द्वारा प्रस्तावित 05 एम०टी० क्षमता के सौर उर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण हेतु पैक्सों के चयन के स्वीकृति के संबंध में चर्चा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कुल 6 पैक्स को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे पुटकी पैक्स धनबाद, रंगुनी पैक्स बाघमारा, बरियो पैक्स गोविंदपुर, परासी पैक्स गोविंदपुर, पलानी पैक्स बलियापुर एवं लेदाहरिया पैक्स कलियासोल सम्मिलित है।

 

■मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शिव कुमार राम, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा, एलडीएम श्री अमित कुमार समेत, जिला पशुपालन कार्यालय, जिला गव्य कार्यालय, जिला मत्स्य कार्यालय, धनबाद प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लि०, जिला विकास प्रबंधक, नावार्ड, लैम्पस/पैक्स के दो कृषक प्रतिनिधि, धनबाद बजाज एलायंज जेनरल इन्श्योरेन्स के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!