झारखण्ड
हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

विधानसभा चुनाव में JMM की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पूर्व सीएम और हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही हेमंत सोरेन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. हेमंत सोरेन (Hemant Soren News) राज्य के 24 वर्षों के इतिहास में 4 बार CM पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन गए हैं. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) तीन-तीन बार सीएम की कुर्सी पर बैठ चुके हैं.