
अपहरण काण्ड का 24 घंटे में खुलासा, धनबाद पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाही….. युवक की सकुशल रिहाई के साथ अपहरणकर्ता गिरफ्तार..
दिनांक- 29.07.2024 की रात्रि 19.35 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि इंजीनियर रमन कुमार झा का कुछ लोग अपहरण कर लिये हैं तथा उसके छोड़ने के लिए फिरौती की मांग कर रहे हैं। इस बात की सूचना तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय धनबाद को दी गई।
एसएसपी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० राम नारायण ठाकुर, पु०अ०नि० राकेश कुमार राम एवं अन्य लोग शामिल थे। पुलिस उपाधीक्षक (वि०व्य०) श्री दीपक कुमार द्वारा टीम को आवश्यक तकनीकी एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई ।
गठित टीम द्वारा दिनांक 30.07.2024 को न मात्र रमन कुमार झा की सकुशल रिहाई सुनिश्चित की गई अपितु अपहरणकर्ता व मुख्य साजिशकर्ता सौरभ सिंह को राँची से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस संदर्भ में वादी गौरव कुमार झा के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर धनबाद थाना कांड स0-358/24, दिनाक- 30.07.2024, धारा 140 (2) बी0एन0एस0 विरूद्ध तीन नामजद अभियुक्त के दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
छापामारी दल के सदस्यः-
1. पु०नि० राम नारायण ठाकुर
2. पु०अ०नि० राकेश कुमार राम
3. तकनिकी शाखा के कर्मी
4. धनबाद थाना रिजर्व गार्ड के जवान
गिरफ्तार अभियुक्तः-
सौरभ सिंह, उम्र करीब 34 वर्ष, पे०- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सा०- रोड नं0-02, बरिया रोड, प्रगति मैदान, थाना- जगरनाथपुर, जिला- राँची
जप्त सामानों की विवरणीः-
(1) एण्ड्रायड मोबाईल फोन 04 पीस एवं की-पैड मोबाईल फोन 01 पीस –
(2) चार पहिया वाहन (KIA SONET) रजिस्ट्रेशन नं0-JH01EH-0883