लोदना में कोयला तस्करी चरम पर, पुलिस प्रशासन मौन, माफिया मालामाल

धनबाद, झरिया: लोदना ओपी से कुछ ही दूरी पर बनियाहिर जंगल के पास अवैध कोयला उत्खनन जोरों पर है। कोयला माफिया खुलेआम तस्करी कर रहे हैं और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि यह अवैध उत्खनन लोदना ओपी और सीआईएसएफ की निगरानी क्षेत्र में हो रहा है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही।
सूत्रों के अनुसार, जंगल में अवैध माइंस बनाकर प्रतिदिन 2-3 ट्रक कोयला निकाला जाता है, जिसे रात के समय ट्रकों के माध्यम से गोविंदपुर के ईंट भट्ठों तक भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि यह उत्खनन स्थल लोदना ओपी से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है। बावजूद इसके, पुलिस और बीसीसीएल अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
जानकारी के अनुसार, बाहर से मजदूर बुलाकर अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। इस अवैध तस्करी के कारण माफिया मालामाल हो रहे हैं, जबकि सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। चुनाव से पहले इसी स्थान पर पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया था। हालांकि, वह कार्रवाई भी दो तस्करों के आपसी विवाद के चलते हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक कोयला तस्करी जारी रहेगी। अब यह देखना होगा कि पुलिस, सीआईएसएफ, और बीसीसीएल अधिकारी कब इस अवैध उत्खनन पर लगाम लगाते हैं।