झारखण्ड
DHANBAD: टुंडी प्रखंड सभागार में एक दिवसिय मेगा कानुनी सशक्तीकरण शिविर का आयोजन

DHANBAD: टुंडी प्रखंड सभागार में एक दिवसिय मेगा कानुनी सशक्तीकरण शिविर का आयोजन
■टुंडी प्रखण्ड सभागार मे आज दिनांक 08 दिसंबर 2024 को जिला विधिक सेवा द्वारा एक दिवसिय मेगा कानुनी सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
■बतौर मुख्य अतिथि जिला न्यायिक दंडाधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को डालसा द्वरा आमजनो को निःशुल्क कानुनी सहायता के अलावे विभिन्न नेक समाजिक कार्य मे सहयोग लेने को कहा।
■सभी अतिथियो द्वारा लाभुकों को जाती प्रमाण पत्र , व्हील चेयर , के सी सी ऋण, माईया योजना स्वीकृती पत्र आदि सरकारी परिसंपती का वितरण किया गया।