झारखण्ड

DHANBAD: एसएसपी महोदय के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन

DHANBAD: एसएसपी महोदय के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन

 

*संगठित अपराध के रोकथाम व गैंगस्टर्स की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश*

 

*महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों में जल्द पुख्ता कर्रवाई का निर्देश*

 

*जिले के हर चौक चौराहे पर लगेगा स्कैनर, आपात स्थिति में मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी पुलिस*

 

*लंबित मामलों में चार्जशीट दायर करने एवं थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश*

 

*क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनज़र पर्यटन स्थल पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था*

 

*पुलिस को हाईटेक करने के साथ साथ सभी पेट्रोलिंग पार्टी को किया जायेगा वायरलेस से लेस*

 

जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

 

समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान व्यस्तता के मद्देनज़र विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए l

 

इसके अतिरिक्त एसएसपी महोदय द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

 

एसएसपी महोदय ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l संगठित अपराध के रोकथाम के लिए पुलिस की कई टीम विशेष तौर पर कार्यरत है। संगठित अपराध व गैंग्स से जुड़े मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के लिए रवाना की गई है।

 

जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए महोदय ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l

 

महोदय ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

 

एसएसपी महोदय ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं। इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस क्यूआर कोड की दस हजार कॉपी ऑटो, बस और एटीएम, कॉलेज, स्कूल, शॉपिंग मॉल सहित शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जायेगा जिसे स्कैन कर के कोई भी कभी भी तत्काल पुलिस की मदद ले सकता हैं।

 

महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। क्रिसमस एवं न्यू ईयर को देखते हुए एसएसपी महोदय ने सभी पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, शॉपिंग मॉल में भीड़ भाड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने व विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।

 

एसएसपी महोदय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के रोकथाम में सहयोग करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने पर जोर देने को कहा l

 

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l

समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी श्री सुनील सिंह, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी श्री प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!