शहीद मणींद्र नाथ मंडल के 30वें शहादत दिवस के अवसर पर धनबाद के सरायढेला स्थित मंडल आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित….

धनबाद। पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने मौजूदा झारखंड सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति सम्मान की कमी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शहीद मणींद्र नाथ मंडल की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा, “जो शहीदों के परिवार को सम्मान देगा, वही असली झारखंडी कहलाएगा और वही झारखंड का मुख्यमंत्री बनेगा।”
भुइयां ने वर्तमान सरकार से पूछा कि अब तक शहीद मणींद्र नाथ मंडल की पत्नी रेखा मंडल को राज्यसभा सदस्य क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने प्रवासी महुआ माजी को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि शहीदों के परिवार को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।
टिप्पणी उन्होंने शहीद मणींद्र नाथ मंडल के 30वें शहादत दिवस के अवसर पर धनबाद के सरायढेला स्थित मंडल के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। भुइयां ने झारखंड विधानसभा चुनाव को निर्णायक बताया और सरकार से शहीदों के परिवारों को प्राथमिकता देने की अपील की। मुख्य अतिथि रहें – पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां पूर्व विधायक सिंद्री श्री आनंद महतो, आशिष मंडल , श्रीमती रीना मंडल , वैभव सिन्हा आदि उपस्थित रहे