
दिनांक: 24 अक्टूबर 2024:धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 के तहत बृहस्पतिवार को धनबाद जिले के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और टुंडी विधानसभा सीटों के लिए 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके अलावा, 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
नामांकन करने वाले प्रमुख उम्मीदवार:
1. सिंदरी विधानसभा (38): झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की श्रीमती उषा देवी ने अपर समाहर्ता और निर्वाची पदाधिकारी श्री विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
2. निरसा विधानसभा (39): कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के श्री अरुण चटर्जी ने एडीएम सप्लाई और निर्वाची पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन किया।
3. धनबाद विधानसभा (40): निर्दलीय उम्मीदवार श्री कुमार कौशल ने अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी श्री राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र भरा।
4. झरिया विधानसभा (41): इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार श्री सूरज सिंह ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और निर्वाची पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
5. टुंडी विधानसभा (42): झारखंड मुक्ति मोर्चा के श्री मथुरा प्रसाद महतो ने एलआरडीसी और निर्वाची पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार महतो के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र खरीदने वाले:आज धनबाद (40) विधानसभा के लिए 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे, जिनमें 5 सामान्य वर्ग और 1 अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के हैं।झरिया (41) विधानसभा के लिए 3 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।टुंडी (42) के लिए 4 सामान्य और 1 अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।बाघमारा (43) विधानसभा के लिए 3 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।हालांकि, सिंदरी (38) और निरसा (39) विधानसभा के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।