धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जारी जन जागरूकता अभियान “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार का आयोजन गोविंदपुर थाना अंतर्गत धनबाद पब्लिक स्कूल में किया गया…….. जिसमे बतौर अतिथि डीएसपी मुख्यालय श्री ‘शंकर कामती’, डीएसपी यातायात श्री ‘अरविंद सिंह’ व थाना प्रभारी श्री ‘रविकांत प्रसाद’ सम्मिलित हुए……

DHANBAD
धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जारी जन जागरूकता अभियान “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम के तहत एक सेमिनार का आयोजन गोविंदपुर थाना अंतर्गत धनबाद पब्लिक स्कूल में किया गया……..
जिसमे बतौर अतिथि डीएसपी मुख्यालय श्री ‘शंकर कामती’, डीएसपी यातायात श्री ‘अरविंद सिंह’ व थाना प्रभारी श्री ‘रविकांत प्रसाद’ सम्मिलित हुए……
पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएसपी श्री शंकर कामती ने बच्चों को नए कानून के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया l उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे मे जानकारी देते हुए जीवन में कामयाब होने के गुर सिखाये और देश व समाज के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित किया l
डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविंद सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे मे जानकारी देते हुए सभी से इसके पालन करने की अपील की l उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों के पालन के लिए बच्चे अपने अभिभावक व पड़ोसियों को भी प्रेरित करें l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी श्री रविकांत प्रसाद ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए बच्चों को इससे बचाव से सम्बंधित तकनिकी जानकारी साझा की, उन्होंने साइबर ठगी और इससे जुड़े अन्य अपराध के बारे में आगाह करते हुए बच्चों को अनावश्यक इंटरनेट के इस्तेमाल न करने को कहा l