धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता… एटीएम, आधार, पैन कार्ड बंद होने का झासा देकर उनसे गोपनीय सुचना एवं ओ०टी०पी० प्राप्त कर लेते है और इनके माध्यम से लोगों के बैंक खाता से पैसा उड़ाने का करते है काम
एटीएम, आधार, पैन कार्ड बंद होने का झासा देकर उनसे गोपनीय सुचना एवं ओ०टी०पी० प्राप्त कर लेते है और इनके माध्यम से लोगों के बैंक खाता से पैसा उड़ाने का काम करते है

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता… दिनांक- 29.07.2024 को वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिबिम्ब एप पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाइल नंबर- 8389089679 जिसका लोकेशन ग्राम रतनपुर एवं ग्राम- हरिहरपुर के बीच स्थित रंगरागुटू के झाड़ियो में होने का सुचना प्राप्त हुआ। जिसके आलोक मे वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की मदद से प्रतिबिम्ब एप से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नंबर- 8389089679 के संबंध में प्राप्त लोकेशन के स्थल पहुंचा तो बाद बातचीत करने की आवाज झाड़ियो के बीच से आयी। जिसपर साथ में उपलब्ध बल एवं पदाधिकारियों के सहयोग से उक्त झाड़ीनुमा स्थल को घेराबंदी की गई तब वहां से पुलिस बल को देखकर तीन लड़के भागने की कोशिश किये जिसमे से दो लकड़ो उपलब्ध बल के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा अन्य एक लकड़ा घनी झाड़ियो का फ़ायदा उठाकर भगाने में सफल रहा। पकड़ाये गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. विकास दा उम्र 34 वर्ष पिता- श्रीहरि दा ग्राम- बिष्टुपुर थाना- नारायणपुर जिला- जामताड़ा- एवं 2. हरिबोल दा उम्र 23 वर्ष पिता- सुबल दा ग्राम- सोनबाद थाना+जिला- जामताड़ा बताया एवं भागने वाले लकड़े का नाम समीर दा पिता नामालूम ग्राम- लोकोनिया थाना नारायणपुर जिला- जामताड़ा बताया। उनसे पूछताछ करने पर उन दोनों लडको ने बताया कि हमलोग तीनों संगठित होकर दो दिनों से यहाँ झाड़ी में छिपकर जमीन पर तिरपाल बिछाकर बैठते है एवं लोगों को मोबाइल के माध्यम से उनके एटीएम, आधार, पैन कार्ड बंद होने का झासा देकर उनसे गोपनीय सुचना एवं ओ०टी०पी० प्राप्त कर लेते है और इनके माध्यम से लोगों के बैंक खाता से पैसा उड़ाने का काम करते है। इस संबंध में निरसा थाना (एम०पी०एल० ओ०पी०) काण्ड सं- 242/24 दि- 29.07.2024 धारा-319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) एवं 66(C)/66(D) IT Act-2000 अंकित किया गया है
बरामद सामानः- कुल आठ (08) टचस्क्रीन मोबाइल
. एक (01) ब्लू रंग का Redmi कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल ((MODEL-Redmi 9i) 1
2. एक (01) ग्रे रंग का OPPO कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल (MODEL- OPPO A16)
3. एक (01) हल्की नीली रंग का NARZO कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल (MODEL-NARZO 50A)
4. एक (01) ब्लू रंग का धारीदार बेक कभर का VIVO कंपनी टचस्क्रीन मोबाइल MODEL – VIVO 15s
5. एक (01) काला रंग का OPPO कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल MODEL-OPPO F11 PRO एक (01) नीला रंग का Redmi कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल model Redmi 9A
6. 7. एक (01) Apple कंपनी का टचस्क्रीन मोबाइल (ग्रे रंग का) जिसका Model Name- iPhone 15 pro
8. एक (01) ब्लू रंग का चमकदार OPPO कंपनी मोबाइल model Name- OPPO Reno 7G
9. Jio कंपनी का दो (02) सिम
10. एक कागज का पन्ना जिसमे काले रंग के पेन से बहुत सारे मोबाइल नंबर लिखा हुआ
11. एक बिछाया हुआ काले रंग का तिरपाल
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम:-
1. विकास दा उम्र 34 वर्ष पिता- श्रीहरि दा ग्राम- बिष्टुपुर थाना- नारायणपुर जिला- जामताड़ा
2. हरिबोल दा उम्र 23 वर्ष पिता-सुबल दा ग्राम- सोनबाद थाना+जिला- जामताड़ा
3. एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा >
छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मीः-
1. पु०अ०नि० सह प्रभारी योगेन्द्र कुमार एम०पी०एल० ओ०पी० 2. पु०अ०नि० कार्तिक भगत, एम०पी०एल० ओ०पी०
3. पु०अ०नि० पवन तिर्की, निरसा थाना
4. हवा० बोधल कुजूर, एम०पी०एल० ओ०पी०
5. हवा० निताई कुमार महता, निरसा थाना
6. आ0-832 बच्चन राम, निरसा थाना
7. चालक आ0-2432 घनशयाम उरांव